औरैया (राजेश सिंह)। राह में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई..... वैसे तो ये गाना काफी रोमांटिक है, पर औरैया पुलिस ने तो इसके मायने ही बदल दिए। दरअसल, जिले में तीन युवक एक ऐसी बाइक पर घूम रहे थे जिसपर लिखा था कि, बोल देना पाल साहब आए थे..... बस फिर क्या था जैसे ही पुलिस की पैनी नजर नंबर प्लेट पर पड़ी तो तीनों को कोतवाली लेकर आया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट का ज्ञान दिया, फिर चालान काटा। इस पूरे वाकई पर जिले एसपी अभिषेक वर्मा ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में बेहद गंभीर ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात के सिकंदरा थाना अंतर्गत अगुवाही गांव निवासी अनुज पाल पुत्र अमर सिंह, शुभम पाल पुत्र बाबू सिंह पाल व अंकित पाल पुत्र अमर सिंह पाल तीनों एक बाइक से मंगलवार की देर शाम आनेपुर गांव स्थित सांई मंदिर आए थे। मंदिर से निकलने के बाद बाइक से तीनों हाईवे से अनंतराम टोल की ओर आगे बढ़े। इस बीच रास्ते में बाइक के नंबर प्लेट पर गश्त कर रही पुलिस के साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एक सिपाही की नजर पड़ी तो उसने रोक दिया। इसके बाद तीनों को कोतवाली चलने का कहा। इस पर वह घबरा गए। कहा कि साहब जाने दो। नंबर प्लेट पर बोल देना पाल साहब आए थे क्यों लिखा है। पूछा तो कहा कि गलती हो गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीनों को नियम बताया गया, फिर चालान काटने की प्रक्रिया हुई।
एसपी ने किया ट्वीट
इस पूरे वाकिया पर जिले के एसपी अभिषेक वर्मा ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बुधवार को औरैया पुलिस की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।