ऊंचडीह, प्रयागराज (पंचलाल/विनय कुमार)। क्षेत्र के ऊंचडीह बस स्टैंड के पास कोढ़निया में एसबीआई बैंक की टाइनी शाखा व सोनी ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश नारायण मिश्र एसबीआई बैंक की टाइनी शाखा चलाते हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने टाइनी शाखा का शटर तोड़कर लैपटाप व बैटरी उठा ले गए।
बगल के कमरे में लगभग छह साल से रहने वाले सोनू सेठ के सराफा की दुकान से लगभग 60.000 रुपए का बना जेवरात उड़ा ले गए। सूचना पर मेजा पुलिस पहुंच जांच में जुट गई है।