मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों के प्रसार और अन्य सुविधाओं से आमजन लाभान्वित होते हैं। जनधन या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ बैंक ही आम नागरिकों तक पहुंचा रहे हैं। उक्त विचार भारतगंज कस्बे में एचडीएफसी बैंक के शाखा उद्घाटन के दौरान बुधवार को एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय व विधायक मेजा संदीप पटेल ने व्यक्त किया। भारतगंज शाखा मैनेजर मनोज कुमार पांडेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सर्किल हेड मनीष टंडन, कस्टमर हेड अजय कुमार गुप्ता, नितिन जैन, मैनेजर कोरांव हेमंत सिंह , क्लस्टर आपरेशन मैनेजर गणेश जायसवाल, महिला नेतृ तबस्सुम, शाहिद अंसारी सहित सभी बैंक कर्मचारी व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।