प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। चुनाव परिणाम की ओर घड़ी की सुई तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। कौशांबी जिले की तीन विधानसभा सीटों पर 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अब इन प्रत्याशियों में किसके सिर पर सेहरा बंधेगा, यह तो वक्त ही बताएगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं में जिस कदर से उत्साह है, उससे कोई भी प्रत्याशी अपने आपको हारा नहीं मान रहा है। ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो गुरुवार को मतगणना के परिणामों के बाद तय होगा।
विधानसभा सिराथू (251) से बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या सपा की पल्लवी पटेल से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य 339 वोट से आगे रहे। सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को 67 वोट मिले। बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य 406 वोट पाए।