भाजपा नीलम उदयभान करवरिया को 3323, सपा के संदीप पटेल को 2834, बसपा के सर्वेश उर्फ बाबा तिवारी को 840 मत प्राप्त हुए
मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना के दौरान प्रथम चक्र में भारतीय जनता पार्टी की मेजा प्रत्याशी नीलम उदय भान करवरिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के संदीप पटेल से लगभग 500 मतों से प्रथम चरण में आगे चल रही हैं।