मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए हुए मतदान का परिणाम आने के बाद भाजपाइयों ने खुशियां मनाते हुए कहा कि बुलडोजर बाबा की यूपी में बम-बम। गौर तलब है कि राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होते ही भाजपा की बढ़त चालू हो गई और धीरे - धीरे तस्वीर साफ होते ही भाजपाइयों ने ब्लाक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र को बधाई देने वालों का शिलशिला शुरू हो गया।समर्थकों ने श्री मिश्र के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रमुख प्रतिनिधि का प्रयास रंग लाया और कोरांव से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक राजमणि कोल को जीत हासिल हुई और एक बार फिर प्रदेश में बुलडोजर बाबा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश की जनता ने परिवार वाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बनाया और परिणाम सामने आ गया।उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में सपा,बसपा की तरह पूरी तरह से साफ हो जाएगी और एक वर्ग के सपा मतदाता बसपाई मतदाता की तरह भाजपा को समर्थन देंगे।श्री मिश्र ने यह भी कहा कि अब भाजपा को प्रदेश से दूर रखना नामुमकिन होगा।जनता योगी के उपयोगी को अच्छी तरह से समझ गई है।योगी सरकार के विकास और भ्रष्टाचारियों पर बुलडोजर चलाने को प्रमुखता दी है।
प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कहा यह जीत भाजपा सरकार के जवाबदेही का संकेत भी देता है। इसलिए जोश के साथ साथ होश को बनाए रखना है और इससे भी मज़बूती के साथ आम जनमानस के आकांक्षाओं के अनुरूप एक बार फिर भाजपा सरकार जनता के विश्वास को खरा साबित करेगी।उन्होंने आगे कहा कि यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं।इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए भाजपा लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाने का काम करेगी। मेजा से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक नीलम करवरिया की हार को गहरा आघात बताते हुए कहा कि वहां स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा उछाल कर वोट किया।इसके अलावा वहां अधिक विश्वास करने खतरा बन गया। उन्होंने एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्र, राहुल मिश्र,आशुतोष मिश्र,संजय तिवारी,पंकज राव,योगेश जायसवाल,अमरेश मिश्र आदि मौजूद रहे।