Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कांटे की टक्कर में बाजी मार गए संदीप, नीलम को मिली निराशा

SV News

मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। विधानसभा चुनाव के मतगणना के दौरान काटें की टक्कर में भाजपा सपा के प्रत्याशियों सहित समर्थकों की धड़कनें इस कदर बढ़ गई थी कि सभी की जुबां पर ताले लग गए थे। आखिरकार काटें की टक्कर में मेजा विधानसभा में विधायकी का मुकुट सपा ने पहन भाजपा दलों को निराशा दे दी। 
बतादें की विधानसभा में प्रयागराज की मेजा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरिया और सपा प्रत्याशी संदीप पटेल के बीच कड़ा एवम रोमांचक मुकाबला मतगणना शुरुआती दौर से ही शुरू हो गया था। कहीं भाजपा तो कहीं सपा की उठा पटक देख समर्थकों की धड़कनें तेज हो गई थी। उधर दोंनो प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को लेकर देवी देवताओं को मन ही मन पुकारते रहे। जबकि समर्थकों को कड़कड़ाती धूप में निराशा के साथ खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। वहीं कड़े एवम रोमांचक मुकाबले के बीच सपा प्रत्याशी संदीप पटेल को 78164 मत व नीलम करवरिया को 74869 मत मिले। आखिरकार सपा प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी नीलम को 3295 मतों से पराजित कर मेजा सीट का मुकुट पहन समर्थकों में उत्साह भर दिया। उधर जीत की भनक लगते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रत्याशी संदीप पटेल को बाहर निकलने पर समर्थकों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत करते हुए जमकर नारेबाजी किया। वहीं मेजा सीट से काटें की टक्कर के बाद हुई सपा की जीत लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। मेजा विधानसभा क्षेत्रों में पटाखों की गूंज दूर दूर तक सुनाई देती रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad