मांडा, प्रयागराज शशिभूषण द्विवेदी)। महाशिवरात्रि पर मांडा क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही । पुलिस प्रशासन की देखरेख में मांडाखास में बैंड बाजे के साथ शिव बारात भी निकाली गयी।
मंगलवार को महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के देवकुंडनाथ, बूढ़े नाथ, रानी के तालाब मांडा के शिवालय, पहाड़ीनाथ महादेव मंदिर बंगलिया राजापुर आदि तमाम शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही । मांडा खास में जय शंकर मौर्या, दिलीप मौर्या, राजू प्रजापति, राहुल मौर्य, शत्रुघ्न मौर्य, सुरेश मौर्य, प्रदीप मौर्य, संदीप मौर्या सहित तमाम लोगों के नेतृत्व में रानी के तालाब से मांडाखास काली मां चौराहा, मांडा राजमहल होते हुए शिव बारात बूढ़े नाथ मंदिर आंवला दह तक बैंड बाजे के साथ गया। जुलूस के साथ थानाध्यक्ष मांडा महेश मिश्रा, दरोगा जीतेंद्र कुमार दल बल के साथ लगे रहे । दुर्गा पूजा समिति मांडा के पदाधिकारियों ने जगह जगह आलू दम, ठंडई आदि की व्यवस्था शिव बारात के लिए की थी ।