मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार के प्रदेश में पुनर्वापसी पर मांडा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में जश्न का माहौल रहा । ढोल नगाड़े बजाते लोगों ने मिठाई वितरित की ।
मतगणना के दौरान प्रदेश में भाजपा सरकार के पूर्ण बहुमत से वापसी के आसार पर मांडा क्षेत्र के बम्हनी हेठार, नहवाई, मांडाखास आदि बाजारों में भाजपाइयों ने ढोल नगाड़े के साथ अबीर गुलाल उड़ाते जय श्री राम के नारे लगाये, पटाखे दागे और मिष्ठान वितरित किया। मांडा क्षेत्र में भाजपा के प्रचंड बहुमत पाने पर भाजपाईयों में काफी उत्साह रहा ।