मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/राजीव सिंह गहरवार)। पकरी सेवार स्थित स्वामी पगलानंद तपोस्थली आश्रम पर चला रहे श्री राम कथा के दौरान, देश के प्रशिद्ध मूंछ नर्तक दुकान थी ने मूंछ नर्तन कार्यक्रम कर उपस्थित श्रोताओं का मनमोह लिया।
गौरतलब हो कि स्वामी ओमानंद सरस्वती अधिष्ठाता व श्री महंत के निर्देशन में स्वामी पगला नंद महाराज के आश्रम में श्री रामकथा का आयोजन चार मार्च से चल रहा है, जो 12 मार्च तक चलेगा। गुरुवार को कथा के विराम के पश्चात प्रयागराज से आये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ख्यातिलब्ध मूंछ नर्तक कलाकार राजेंद्र प्रसाद तिवारी उर्फ दुकान जी का मूंछ नर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान संचालिका श्रद्धानंद सरस्वती उर्फ उमा देवी, रमेश चंद्र शुक्ला, मिथिलेश अवस्थी, श्रीकांत तिवारी, मुन्ना लाल यादव, ओम प्रकाश द्विवेदी, विद्या भास्कर दुबे, लक्ष्मीकांत तिवारी, सूर्य कली देवी, अलबेली, आरती देवी, विजय तिवारी, कोतवाल परमानंद सरस्वती संत बर्फानी, रामबाबू यादव, मधुसूदन, मालती देवी, सुभाष चंद्र बिंद उपस्थित रहे।