प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया क्षेत्र के दुमदुमा-लटकहा गंगाघाट पर अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। मिली जानकारी के अनुसार हंडिया क्षेत्र के दुमदुमा गंगाघाट से लटकहा को जोड़ने वाले पीपापुल के बीच एक युवती का शव फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में जांच मे जुट गई। युवती की उम्र 25 वर्ष के आस पास है। बता दें कि शनिवार सुबह गंगा स्नान करने गये ग्रामीणों ने पीपापुल के बीच मे युवती का शव देखा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सैदाबाद पुलिस को दी। मौके पर पहुचे सैदाबाद चौकी इंचार्ज अमरनाथ राय ने युवती के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतका ने नीले रंग की जींस व काले रंग की कमीज पहन रखी थी।