करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। करछना क्षेत्र के मुंगारी टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने के दौरान अवैध वसूली का धंधा चरम सीमा पर है। अवैध वसूली के रुपए न देने पर वाहन चालकों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की जाती है। बता दें कि प्रयागराज-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुंगारी टोल प्लाजा पर नियमों के विपरीत धड़ल्ले से वसूली हो रही है। इस संबंध में वाहन सवारों के सवालों का जवाब देना तो दूर टोल कर्मी मारपीट व अभद्रता पर आमादा हो जाते हैं। आए दिन छोटे बड़े विवाद की स्थिति बन रही है। जिसका जीता जागता सूबूत शुक्रवार को देखने को मिला जहां एक ड्राइवर से टोल कर्मचारियों द्वारा दबंगई के बल पर सरकारी टैक्स से ज्यादा वसूली की जा रही थी, जिसका ड्राइवर ने विरोध किया तो दबंग टोल कर्मचारियों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। वहीं मौके पर गुजर रहे एक हिंदी दैनिक समाचार के पत्रकार से अवैध वसूली के रुपए को लेकर टोल कर्मियों ने अभद्रता की। सूत्रों के मुताबिक टोल टैक्स पर लगातार सरकारी शुल्क से अधिक वसूली की जाती है और रशीद मांगने पे उनको रसीद नही दी जाती और कहा जाता है कि आप जल्दी निकलिए वरना पीछे जाम लग जाएगा। जो खुलेआम जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है। जिससे ड्राइवरों एवं वाहन मालिकों मे जबरदस्त आक्रोश है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या दबंग टोल कर्मचारियों द्वारा लगातार अवैध वसूली की जाती रहेगी। या फिर प्रशासनिक अधिकारी मामले को संज्ञान मे लेकर उक्त दबंग टोल कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे यह चर्चा का विषय बना हुआ है।