मिर्जापुर (राजेश सिंह)। शनिवार को समय सुबह दस बजे थाना हलिया की पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज अन्तर्गत बड़का घुमान के पास डीसीएम वाहन संख्या MH 48 AB 7558, जो महाराष्ट्र से कोलकाता मोबिल ऑयल लोड कर जा रही थी कि अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृत हरीश चंद्र बिंद (सह-चालक) पुत्र अमृतलाल बिंद निवासी पोनवापुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज उम्र करीब-30 वर्ष के शव को डीसीएम से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है तथा चालक रामचन्द्र पाल पुत्र जियालाल पाल निवासी सरमू थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब-42 वर्ष सुरक्षित है।