Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शेन वॉर्न के निधन पर आया सचिन तेंदुलकर ने कहा- भारतीयों के लिए आप स्पेशल

 

sv news

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे. सचिन तेंदुलकर ने शेन वॉर्न के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान और उसके बाहर एक गहरा रिश्ता रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. शेन वॉर्न थाईलैंड में थे और वहां पर ही उन्हें हार्ट अटैक आया. इतने बड़े दिग्गज का यूं अचानक चले जाना हर किसी को हैरान कर गया. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शेन वॉर्न को याद किया है. शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर का एक अलग ही रिश्ता था, जिसे हर क्रिकेट फैन ने जिया है.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि स्तब्ध. आपकी कमी खलेगी वॉर्नी. मैदान के भीतर या बाहर आपके साथ कोई पल उबाउ नहीं होता था. मैदान के भीतर हमारी प्रतिद्वंद्विता और बाहर हंसी मजाक को हमेशा याद करूंगा, भारत के लिए आपके मन में खास जगह थी और भारतीयों के मन में आपके लिए. बहुत जल्दी चले गए.
शारजाह में साल 1998 में सचिन तेंदुलकर ने जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ऐतिहासिक डेजर्ट स्टॉर्म वाली पारी खेली थी, उसमें सबसे बड़े शिकार शेन वॉर्न ही बने थे. 2000 के शुरुआती दौर में शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर की लड़ाई अपने चरम पर थी. यही वजह है कि शेन वॉर्न ने एक बार कहा था कि सचिन उनके सपने में आया करते थे.

मैदान के अंदर जितनी दोनों में लड़ाई थी, मैदान के बाहर दोनों उतने ही पक्के दोस्त भी बन गए. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के साथ सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न की तस्वीर हमेशा सुर्खियों में बनी रही है. संन्यास लेने के बाद भी शेन वॉर्न के साथ सचिन तेंदुलकर संपर्क में रहे और दोनों ने कई लीग भी एकसाथ खेलीं.

*किसने क्या कहा?*
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शेन वॉर्न के निधन पर दुख व्यक्त किया. विराट कोहली ने लिखा कि जीवन कितना अप्रत्याशित और अस्थिर है. एक ऐसे महान खिलाड़ी जिन्हें मैं मैदान से बाहर भी जानता था, उनके जाने पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं. क्रिकेट की गेंद को टर्न कराने वाले सबसे महान खिलाड़ी.
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिखा कि विश्व क्रिकेट के लिए दुखद दिन. पहले रॉडनी मार्श और अब शेन वॉर्न. दिल टूट गया है. वॉर्न के साथ खेलने की सुखद यादें हैं. वह स्पिन के जादूगर थे और क्रिकेट के लीजेंड. समय से पहले चले गएय उनकी कमी बहुत खलेगी. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad