मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। होली, जुमा और शबे रात एक ही दिन होने के कारण पुलिस को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही है । होलिका दहन स्थलों के अलावा मस्जिदों का भी भ्रमणकर पुलिस ने लोगों से प्रेमपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।
शुक्रवार को होली, जुमा और शबे रात एक ही दिन होने के कारण पुलिस को काफी एहतियात बरतनी पड़ रही है । गुरुवार को थानाध्यक्ष मांडा महेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज भारत गंज आशीष कुमार राय ने दल बल के साथ भारत गंज कस्बे के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर होलिका दहन स्थलों व विभिन्न मस्जिदों के रास्तों का निरीक्षण कर लोगों से प्रेमपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की । थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राम केवल यादव ने भी पुलिसकर्मियों के साथ मांडा खास सहित विभिन्न गांवों के होलिका दहन स्थलों का भौतिक सत्यापन किया । चौकी इंचार्ज दिघिया राम बहादुर सिंह ,दरोगा सुभाष चंद्र यादव व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दिघिया क्षेत्र में गश्त किया। क्षेत्र के भारत गंज कस्बा, मांडा खास, नकटी, कूदर, अड़ार आदि गांवों में पुलिस को खास एहतियात बरतनी पड़ रही है।