Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : बसपा से मोहभंग, पूर्व विधायक अजय ने दिया इस्तीफा

SV News

बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। बारा से दो बार विधायक रहे डॉ. अजय कुमार का 48 दिन में ही बसपा से मोहभंग हो गया। उन्होंने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बारा सीट गठबंधन में सहयोगी अपना दल (एस) को दे दी थी। इससे नाराज डॉ. अजय कुमार ने तीन फरवरी को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। बसपा सुप्रीमो ने बारा से पूर्व में घोषित प्रत्याशी डॉ. शिव प्रकाश का टिकट काटकर भाजपा छोड़ने वाले डॉ. अजय कुमार को टिकट दे दिया था। बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम ने मीडिया के समक्ष चार फरवरी को इसकी घोषणा की थी। दावा किया था कि डॉ. अजय कुमार के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने बसपा की सदस्यता ली है। हालांकि 48 दिन बाद ही डॉ. अजय कुमार ने बसपा से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि पार्टी में उनकी उपेक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि डॉ. अजय कुमार ने 2012 का चुनाव बारा से ही सपा के टिकट पर जीता था। 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की सदस्यता ली और दोबारा चुनाव जीते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad