सहारनपुर (दिवाकर सिंह)। 29 मार्च 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी देवबन्द के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विपिन त्यागी, है0का0 राहुल त्यागी, का0 306 अमित कुमार, का0 510 सचिन द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आरिफ पुत्र माहिर हसन निवासी मौ0 पठानपुरा दगड़ा थाना देवबन्द, सहारनपुर को समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया। तथा मौके से एक अभियुक्त तौशीफ पुत्र माहिर हसन निवासी मौ0 पठानपुरा दगड़ा थाना देवबन्द, सहानरपुर भागने में सफल रहा। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु0अ0सं0- 173/22 धारा 414 भा.द.वि का अभियोग पंजीक़ृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे तथा निशानदेही पर,10 मोटर साईकिल, 10 इंजन मोटर साईकिल, 12 मोटर साईकिल की तेल की टंकी, 09 साईलेन्शर मोटर साईकिल, 25 पहिया मोटर साईकिल, 10 हेण्डल मोटर साईकिल, 54 शौकर मोटर साईकिल, 07 टी मोटर साईकिल, 02 फ्रेम (झूला) मोटर साईकिल, 06 लेग गार्ड मोटर साईकिल, 05 चैन सेट मोटर साईकिल व 04 साईकिल लोहा बरामद हुआ है। स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।