मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विधान सभा चुनाव 2022 के मतगणना के 19वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी नीलम उदयभान करवरिया के विजयी अभियान पर गतिरोध लगाते हुए सपा के संदीप पटेल अंतर को कम करने का कार्य किया है। फिलहाल भाजपा प्रत्याशी महज 469 मतों से आगे है। फिलहाल अभी भी मतगणना चालू है, किसी भी समय उलटफेर हो सकता है।