मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। राष्ट्रीय राजमार्ग-76 पर गुरुवार दोपहर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे प्रयागराज से गैपुरा, मिर्जापुर जा रही सवारियों से भरी बस टुड़िहार, ऊंचडीह के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई।
स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपास के लोगों ने घायलों को सब से निकालने के साथ ही इलाकाई पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाल मेजा तुषार दत्त त्यागी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।