Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

होली पर थ्री "डी" से दूर रहें अन्यथा होगी कार्रवाई: एसएसपी

 

sv news

प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि त्योहारों पर जो गड़बड़िया होती हैं, उनमें थ्री डी अहम भूमिका अदा करते हैं. इनसे हमें बचना चाहिए. उन्होंने लोगों से त्योहार के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह होली के मौके पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही ऐसे लोगों को हिदायत देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे त्योहारों पर जो गड़बड़िया होती हैं, उनमें थ्री डी अहम भूमिका अदा करते हैं. एक डी का मतलब दारू, दूसरे डी का मतलब डीजे और तीसरे डी का मतलब दबंगई है.

*अच्छा भला इंसान दारू पीले तो शैतान हो जाता है*
एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि अच्छा भला व्यक्ति अगर दारू पी ले तो शैतान हो जाता है. इसीलिए कई धर्मों में दारू निषेध है. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नशे में झूमते मिले तो पुलिस को सूचना दीजिए. हो सकता है वो नशे में गली गलौज करे, लेकिन आप अपना दिल बड़ा रखें. उससे उलझे न, पुलिस को सूचना दें.
बीजेपी की जीत के जश्न के दौरान युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित, 25 पर दर्ज हुआ FIR
डीजे बजाते समय दूसरे को असुविधा न हो।

*इसका ध्यान रखें- एसएसपी*
एसएसपी प्रयागराज ने कहा कि दारू के बाद डीजे पर अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में भी ऐसे-ऐसे गाने बजते हैं, जिससे लोगों को दिक्कत होती है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि डीजे बजाते वक्त दूसरे को असुविधा न हो, इसका ध्यान रखे. यदि कोई नियम के विरुद्ध डीजे बजाता है तो उसे रोकें।

*दबंगई का वीडियो हमें भेजिए- एसएसपी*
एसएसपी अजय कुमार ने तीसरे 'D' का मतलब दबंगई बताया और कहा कि हमें दबंगई पर लगाम लगानी है. अगर कहीं दबंगई हो रही है तो चुपके से वीडियो बना लीजिए और हमें भेज दीजिए. उस दबंगई को कुचलना होगा. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सभी समान है. कोई भी गलती करें, सब पर कार्रवाई होगी. चाहे वह पुलिस वाला ही क्यों न हो. एसएसपी प्रयागराज का यह वीडियो लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad