Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यूक्रेन के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला, लगी आग, दहशत में लोग

 

sv news

नई दिल्ली। यूक्रेन के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमला
युद्ध के नौवें दिन जा खबर आ रही है वो दहशत फैलाने वाली है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर दी है. न्यूज एजेंसी की ओर से कहा गया है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुआं उठता नजर आ रहा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने की बात कही है.

sv news


*यूक्रेनी सेना ने 3 हजार भारतीयों को बनाया बंधक*
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन विदेशी नागरिकों को बंधक बना रही है. विदेशियों को बंधक बनाकर उन्हें ढाल के तौर पर यूक्रेन की सेना इस्तेमाल करने में लगी हुई है. पुतिन ने दावा किया कि 3 हजार भारतीयों को बंधक बनाया गया था जिसे रूस की सेना ने रिहा कराने का काम किया. आगे उन्होंने कहा कि चीन के लोगों को भी यूक्रेन ने बंधक बनाया था. पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद उक्त बातें कही।

*यूक्रेन के चेर्निहाइव सिटी पर हमला, 9 लोगों की मौत*
रूसी सेना ने आज यूक्रेन के चेर्निहाइव सिटी पर हमला कर दिया. इसमें 9 लोगों की मौत हो गयी है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने गवर्नर के हवाले से यह खबर दी है.

sv news


*वार्ता से ही होगा सभी मुद्दों का समाधान-*
UNHRC में भारत
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की 49वीं बैठक में बारत ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त होना चाहिए. दो देशों की दुश्मनी भी समाप्त होनी चाहिए. मानव जीवन की कीमत पर किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. बातचीत और डिप्लोमेसी से ही तमाम समस्याओं का समाधान होना चाहिए.

*बेलारूस में रूस-यूक्रेन वार्ता जारी*
बेलारूस में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की वार्ता शुरू हो गयी है. रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि वार्ता से समस्या का समाधान होगा. युद्ध का अंत होगा और दोनबास में शांति बाहल होगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही यूक्रेन में लोग शांतिपूर्ण जीवन जी सकेंगे. रूस और यूक्रेन के बीच यह दूसरे दौर की वार्ता है.
यूक्रेन की संसद ने पास किया रूस की संपत्ति जब्त करने का कानून
रूस के साथ 8 दिनों से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन की संसद ने बड़ा फैसला किया है. यहां की संसद ने रूस सरकार या रूसी नागरिक की संपत्तियों को जब्त करने संबंधी कानून को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी.

*यूक्रेन को रास्ते पर लाकर ही रहूंगा- पुतिन*
पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन को रास्ते पर लाकर ही रहूंगा. उसे अपनी सारी सेनों हटानी होंगी. रूस-यूक्रेन के बीच घमासान युद्ध जारी है. दूसरी तरफ, वार्ता की भी कोशिशें चल रही हैं.

*यूक्रेन में जन्मे रूसी टाइकून ब्रिटेन में मृत मिले*
यूक्रेन में जन्मे रूसी टाइकून मिखाइल वाटफोर्ड ब्रिटेन में अपने 1.8 करोड़ पाउंड के भवन में मृत मिले हैं. उनके एक मित्र ने कहा है कि यूक्रेन पर हुए रूसी हमले से वाटफोर्ड का दिमागी संतुलन प्रभावित हुआ था. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमले व वाटफोर्ड की मौत का समय निश्चित तौर पर संयोग नहीं. यूक्रेन पर हमला के बाद जिन रूसी व्यापारियों पर ब्रिटेन ने रोक लगायी थी, उनमें वाटफोर्ड का नाम शामिल नहीं था.

*18000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ा, 6,400 लोग भारत लौटे*
यूक्रेन में फंसे 18,000 लोग वहां से निकल चुके हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत 30 विमानों से भारत सरकार अपने 6,400 नागरिकों को यूक्रेन से स्वदेश ला चुकी है. अगले 24 घंटे के दौरान लोगों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए 18 विमानों का संचालन किया जायेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी है।

*रूस- US के बहकावे में फैसले न ले यूक्रेन, जेलेंस्की- हम हमला करेंगे*
रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा है कि अमेरिका के बहकावे में न आयें. अमेरिका के बहकावे में फैसला लेना बंद करे यूक्रेन. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि अब उनका देश आत्मरक्षा नहीं करेंगे. रूसी सैनिकों पर हमला बोलेंगे.

*फ्रांस के राष्ट्रपति ने पुतिन से 90 मिनट तक की बातचीत*
फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की. दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच 90 मिनट तक बातचीत हुई. हालांकि, दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच क्या बात हुई, इसका पता नहीं चल पाया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad