मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
अमृत महोत्सव के मौके पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा परिसर में स्वास्थ्य मेला लगाया गया। जिसमें 2205 रोगियों का इलाज व जांच किया गया। इनमें गर्भवती महिलाओं की संख्या 157,एक्सरे के 28, आंख के 118, डेंटल के 20,आयुर्वेद के 180,होमियोपैथी के 250, ब्लड जांच 90, एच आई वी 278,हैपर्टन 112,लिपरोसी के7,मलेरिया के 114, दवा वितरण 272,अस्थमा के 10,कार्डियोलाजी के 5,वैक्सीन के 10,परिवार नियोजन 114,नर्सिंग मदर 22 समेत अन्य मरीज शामिल थे। इस मेले में कुल 25 स्टाल लगाए गए थे ताकि मेले में पहुंचने वाले रोगियों को अपना इलाज व जांच कराने में किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके पूर्व मेले का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगाप्रसाद मिश्र ने फीता काटकर किया।प्रमुख प्रतिनिधि श्री मिश्र ने जन उपयोगी योजनाओं की चर्चा की और कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सब के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ल ने किया।इस मौके पर अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजू राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्नन शुक्ल समेत अस्पताल और ब्लाक के समस्त कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।अधीक्षक डा0 ओमप्रकाश ने लैब टेक्नीशियन दीपू त्रिपाठी के सहयोग की सराहना की।