प्रतापगढ़ (राजेश सिंह). जमीन के विवाद में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे का आरोपित व्यक्ति सीओ सिटी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर परिवार सहित घर छोड़कर चला गया। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए यह भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है। आरोपित को पुलिस टीम तलाश रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिटी कस्बे के मलियाना टोला निवासी मोहम्मद हारून ने शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर एक पर्चा वायरल किया, जिसमें यह लिखा है कि सीओ सिटी व सिटी चौकी इंचार्ज के उत्पीड़न से तंग आकर वह परिवार सहित घर से पलायन कर रहा है। यह पत्र वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। फौरन सिटी चौकी इंचार्ज ने एसपी को पत्र भेजकर यह अवगत कराया कि हारुन सहित उनके परिवार के लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पर यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है। सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि पाइक रोड के रहने वाले मोहम्मद आमिर की पैतृक जमीन का कूटरचित दस्तावेज से हारुन आदि ने बैनामा करा लिया। इस मामले में नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है तो बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है।