मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा खास में अज्ञात कारणों से दोपहर भीषण आग लग गई। इससे पीड़ित स्वजनों सहित स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं सूचना पर पहुचें फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग और काबू पाया, लेकिन तब तक पीड़ित का आशियाना एवम गृहस्थी पूरी तरह जलकर रक्ख हो गई। इससे पीड़ित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। लोगों ने तहसील प्रसाशन ने उचित मुआवजे की मांग किया है।
मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास निवासी जेठू आदिवासी पुत्र दुखी आदिवासी मजदूरी करके परिवार की आजीविका चलाते हैं। शनिवार की दोपहर तकरीबन 3:00 बजे के आसपास उनके खपरैल घर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इससे पीड़ित स्वजनों सहित आसपास के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं उक्त मामले की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दिया। उक्त सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गरीब का आशियाना और गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस आगजनी को लेकर पीड़ित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पीड़ित जेठू ने वार्ता के दौरान बताया कि खाने के लिए गेहूं और चावल भी घर में रखा था, जो आगजनी के दौरान जलकर राख हो गया। इससे स्वजनों के सामने बड़ा संकट आ गया है। वहीं उक्त घटना को लेकर आसपास के लोगों में खलबली मची रही।