मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। मऊआइमा मंडल अध्यक्ष नगर शारदा प्रसाद शुक्ला की अध्यक्षता में मऊ आइमा में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके संघर्षों को याद किया गया । तथा 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण देखते हुए सुना । वही लोगों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यों से दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रही है । और इसी तरीके से आम जनमानस तक सरकार की योजनाओं का पहुंचाने का कार्य करेगे।
इस मौके पर जिला मंत्री किसान मोर्चा शंभूनाथ पटेल, जिला उपाध्यक्ष ,राम पलट पटेल, जय प्रकाश पटेल, अजय अग्रहरि, आदेश पांडेय, विजय सिंह, सलोने त्रिपाठी ,हरि गोविंद पटेल, दिवाकर मिश्रा, राम कैलाश पटेल, राजेश कुमार,राहुल शुक्ला, मदन लाल गुप्ता, राकेश पांडेय, रवि जायसवाल समेत दर्जन भर लोग उपस्थित रहे ।
वहीं कल्याणपुर तिराहे पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह व भाजपा वरिष्ठ नेता बृजेश सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।