मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा के सिरसा छतवा गंगा घाट पर मेजा तहसील क्षेत्र के खीरी थाना अंतर्गत खूंटा गांव निवासी बीएसएफ के जवान शशिकांत पांडे का सेना के जवानों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि बीएसएफ के जवान शशिकांत पांडे कोलकाता बटालियन मे तैनात थे.
सोमवार को वह ड्यूटी के दौरान बिमारी के कारण उनकी मौत हो गई. मंगलवार की शाम उनका शव मेजा के खूंटा गांव पंहुचा तो परिवार मे कोहराम मच गया. वहीं बुधवार की सुबह मेजा के छतवा गंगा घाट पर परिजनों व सेना के जवानों ने अंतिम संस्कार कर श्रद्धांजलि दिया. बता दें कि मृतक सेना के जवान पांच भाईयों में दुसरे नंबर के थे. बड़े भाई भी बीएसएफ मे सेना के जवान हैं. पिता उदित नारायण पाांडे तीन बेटों के साथ घर पर रहते हैं. गंगा घाट पर अंतिम संस्कार मे उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडेय, थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी खीरी, सिरसा चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र शर्मा, बीएसएफ के जवान कर्नल अमित कुमार, कृपाल सिंह, संजय कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में सेना के जवान व ग्रामीण मौजूद रहे.