मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस पर देशभर में बड़े आयोजन करने जा रही है।चार राज्यों में मिली जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता भी उएच त्साह में हैं। मंडल एच अध्यक्ष कोहड़ार गोविंद मिश्र,भाजपा मंडल मंत्री मेजा संजय तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कई कार्यक्रम होंगे। इसमें 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा जो पार्टी के सभी जी जेजे आफिस में ऑनलाइन प्रसारित होगा। कई स्थानों पर रैली निकालने और झंडावंदन समारोह भी होंगे। कार्यक्रम का समापन 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर होगा। इसमें बूथ लेवल के कार्यकर्ता बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करेंगे।
उक्त द्वय ने बताया कि मंडल स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यालय पर सुबह 9बजे पहुंच जाना होगा और वहां पर झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होना होगा। कार्यकर्ता और पदाधिकारी, पार्टी की टोपी पहनेंगे। झंडा फहराने के बाद सभी को पास के नगर में शोभा यात्रा निकालनी है और यह शोभायात्रा लगभग 20 मिनट की होगी।
इस दिन बीजेपी कार्यकर्ता रक्तदान शिविरों, महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधी जानकारी देने के लिए कार्यक्रम करेंगे। वहीं टीकाकरण शिविरों का आयोजन भी होगा।समापन डॉ बाबीवी बा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर बूथ स्तर पर बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे।इसके साथ ही साथ बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता विभिन्न बस्तियों में जाकर के मेधावी बच्चों का सम्मान और जनसेवा का काम करेंगे। इसी क्रम में कोहड़ार में पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा,जिसमें कोरांव विधायक राजमणि कोल भी शामिल होंगे।