विधायक के स्वागत में बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा क्षेत्र के तेंदुआ कला स्थित नवराजी देवी सरस्वती विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. बता दें कि वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मेजा संदीप पटेल रहे. विद्यालय के प्रबंधक के के सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक मेजा का अंगवस्त्र व माल्यार्पण से स्वागत किया. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा सिंह ने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार प्रकट किया. विधायक ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम कि सराहना करते हुए बच्चों को मेहनत कर आगे बढ़ने की सीख दी. विधायक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिये व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय व विद्यालय परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. श्री पटेल ने कहा कि बच्चों ने तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किया और जमकर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों के गायन पर लोगों ने खूब जमकर वाहवाहियां बटोरी और उनके प्रर्दशन की प्रसंशा किया। इस मौके पर रामसागर यादव मुखिया, फतेहबहादुर सिंह, कमला पटेल, रक्षामंत्री यादव, कमलेश कुशवाहा, सुरेश पटेल, प्रधान जरार मो अरसद, प्रधान खौर अशोक कुमार, सहित सैकड़ों बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे.