Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इलाहाबाद-कौशांबी से बीजेपी के केपी श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप जीते

sv news

प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। इलाहाबाद- कौशांबी विधान परिषद चुनाव की मतगणना मंगलवार को हो गई। भाजपा प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव 1658 मतों से विधान परिषद चुनाव जीत गए। उन्होंने मुकाबले में सपा प्रत्याशी बासुदेव यादव को किया पराजित किया। बीजेपी के केपी श्रीवास्तव को 3180 और बासुदेव यादव को 1522 मत मिले। केपी श्रीवास्तव प्रयागराज के महापौर रह चुके हैं। केपी की जीत पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं। 

sv news

दूसरी ओर प्रतापगढ़ विधान परिषद चुनाव में राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल को एकतरफा जीत मिली है। भाजपा प्रत्याशी दूसरे और सपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। विधान परिषद सदस्य के लिए प्रतापगढ़ के 2815 में 2794 मतदाताओं ने मतदान किया था। मंगलवार को ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। तीन चक्र में हुई मतगणना में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप गोपाल को 1721, भारतीय जनता पार्टी के हर प्रताप सिंह को 614 और समाजवादी पार्टी के विजय बहादुर यादव को 380 वोट मिले। इसके अलावा कैलाश नाथ ओझा 14, मधुरिमा सिंह को छह और राजेंद्र मौर्य को सात मत मिले। अक्षय प्रताप जिले से पांचवी बार विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad