Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बम धमाका मामला :  मास्टर माइंड समेत दो इनामी अपराधियों का सरेंडर, पुलिस गिरफ्तारी में नाकाम

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह). विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान करेली में 60 फीट रोड पर बम हमले में साइकिल सवार युवक की मौत के मामले में फरार मास्टर माइंड शफील समेत दो इनामी अपराधी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने में कामयाब हो गए। उन्हें जेल भेज दिया गया तब पुलिस को खबर मिली। पुलिस का कहना है कि इन दोनों अपराधियों से जेल में बयान लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान 27 फरवरी को दोपहर में करेली साठ फीट रोड स्थित बूथ में वोटिंग चल रही थी तभी बाहर सड़क पर जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में साइकिल सवार अर्जुन कोल की मौत हो गई थी। वह कोरांव इलाके का रहने वाला था और शहर में मजदूरी के लिए भाई के साथ आया था। पहले तो अंदेशा जताया गया कि बम अर्जुन ही रखे था लेकिन फिर पता चला कि बम हमला सड़क की दूसरी तरफ स्थित कब्रिस्तान से किया गया था। पुलिस ने तीन स्थानीय युवकों को पकड़ा तो सनसनीखेज जानकारी सामने आई कि मतदान प्रभावित करने के इरादे से दहशत फैलाने के लिए बम फेंका गया था। इस घटना का मास्टर माइंड साफिल को बताया गया। साफिल समेत छह अभियुक्त नहीं मिले तो उन पर 25-25 हजार इनाम रखा गया था। पिछले दिनों एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी अकबरपुर निवासी अनीस को पकड़ लिया था। साफिल समेत बाकी अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे थे। अब इनामी मास्टर माइंड साफिल ने साथी दानिश समेत अदालत में सरेंडर कर दिया है। उन दोनों की सरेंडर अर्जी पर आख्या देने वाली करेली पुलिस घेराबंदी करने में नाकाम रही। अदालत के आदेश पर उन दोनों को जेल भेज दिया गया। इस घटना में दो अभियुक्त अभी फरार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad