प्रयागराज (राजेश सिंह). नायब नाजिर सुनील कुमार की हत्या के मामले में हर दिन नई बात खुल रही है। घटना की रात, उसके अगले दो दिन और रात सुनील के साथ क्या-क्या हुआ, किसने उसे बोलेरो से कहां-कहां ले जाकर क्या-क्या किया, जांच के बिंदु हो सकते हैं। नायब की पिटाई की मुख्य वजह क्षेत्र की एक महिला भी बनी। 30 मार्च की रात भी उसी महिला के बारे में बातचीत के दौरान एसडीएम ने आपा खो दिया था। नायब नाजिर की पिटाई के दौरान वहां मौजूद एसडीएम के तीन चार मातहतों ने भी साहब की वाहवाही में मारपीट में बखूबी साथ निभाया था। बेरहमी के साथ पिटाई किए जाने से घायल नायब नाजिर का इलाज कराने के बजाय कई राजस्व कर्मी उसे किसी तरह शांत कराकर मामले को रफा-दफा करने में जी जान से लगे थे। इसके लिए जबरन दावतों का भी दौर चला था। एसडीएम के पक्ष में सुनील से किसी कागज पर हस्ताक्षर भी कराया गया था। उस कागज में क्या लिखा था, किसने लिखा था, वह कागज कहां है, ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब बाकी हैं।