आईपीएस सौरभ दीक्षित एक्शन में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
करछना प्रयागराज (दीपक शुक्ला) प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत करछना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर कुख्यात अपराधी 25 हजार का इनामिया दीपक सिंह उर्फ राहुल को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया दीपक हरिनाम सिंह का पुत्र है प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र का निवासी है गिरफ्तार कुख्यात अपराधी दीपक के विरुद्ध कुल 5 मुकदमे जिनमें लूट एवं डकैती जैसे संगीन धाराओं में दर्ज है इनमें से 4 मुकदमें जनपद प्रतापगढ़ में दर्ज है। बता दें की 16 मार्च 2022 को यमुनापार के थाना करछना अंतर्गत हुई मंगला प्रसाद पांडे की हत्या में फरार चल रहा था जिसे पुलिस लगातार तलाश कर रही थी आज देर शाम मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी किया गया तो शातिर अपराधी पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात अपराधी दीपक के बाएं पैर में गोली लगी है गिरफ्तार शातिर बदमाश के पास से एक पैशन प्रो बाइक ,एक देसी तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं औ घायल अपराधी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया पूरे मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल एसपी यमुनापार मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम की सराहना की।