हरदोई (मोहम्मद असअद)। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवोना गांव में अचानक दोपहर में बिजली हाईटेंशन लाइन मे स्पार्किंग के चलते खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई जिससे लगभग एक कर गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ग्रामीणों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंच सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय बहादुर कृष्णपाल विनोद कुमार पुत्र भागीरथ निवासी बघौली का खेत विवोना गांव में है खेतों पर बिजली की 11000 वोल्टेज की लाइन निकली हुई है जिसमें अचानक दोपहर में तेज हवाओं के चलते तारों में स्पार्किंग हुई स्पार्किंग से निकली हुई चिंगारी नीचे खड़ी सूखी गेहूं की फसल पर गिर गई जिससे खेतों में आग लग गई जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक लगभग पांच बीघे खड़ी फसल जलकर खाक हो गई फिलहाल ग्रामीणों ने आग को बुझा लिया है और अब तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच सका है।