फूलपुर, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। आयुष्मान भारत के तहत प्रतापपुर स्थित प्रतिक्षण प्रदाता त्रिलोक सिंह शिक्षा सेवा समिति में स्वास्थ्य मेला का आयोजन अधीक्षक डॉ.रविंद्र सिंह के मुख्य अतिथि में संपन्न कराया गया ।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत करते ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए जांच कर दवाओं का वितरण कराया । और बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना हम सबका मूल कर्तव्य है । कार्यक्रम का आयोजन प्रतिक्षण के सचिव बालेन्द्र द्वारा किया गया जिसमें आए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया । इस मौके सेंटर मैनेजर विजय कुमार मौर्या, ज्ञानेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव, एमएलसी डॉ केपी श्रीवास्तव, सत्येंद्र राय , डॉ तीर्थ लाल समेत लोग उपस्थित रहे ।