मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, ,पंचायत सहायक, सफाई कर्मी के उत्साहवर्धन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री , फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, सीडीओ समेत अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच किया गया । जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रसस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही मऊआइमा के हरखपुर ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश पटेल व ग्राम प्रधान संतोष यादव को प्रसस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने की खबर मिलते ही ब्लाक कर्मचारियों और ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई । और प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों को क्षेत्री लोगों का बधाइयां देने का तांता लग गया । जिनमें संजय यादव, अंकेश पटेल, सुनील पटेल, ,राकेश कुमार उर्फ गुड्डू, दिनेश मौर्या ,लालचंद पटेल , अंकित कुमार मंजीत कुमार समेत दर्जन भर लोगों ने बधाइयां दी ।