मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गत दिनों पहल परिवार का होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मेजा तहसील क्षेत्र के उरुवा विकास खंड अंतर्गत डोहरिया ग्राम सभा के नये पुरा मेरे में नाई समाज के युवाओं, बुजुगों, और सैलून सभा के लोगों का होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान वरिष्ठों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजक नीरज शर्मा ने बताया कि उक्त मजरे में शीघ्र ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान नाई समाज के विकास हेतु समाज के दिग्गज पुरोधाओं के द्वारा विचारों का आदान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राजेश शर्मा, सागर शर्मा, गायक संजय शर्मा, पत्रकार गिरीश चंद्र शर्मा, शनि शर्मा, तारकेश्वर शर्मा, पंकज शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।