मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शनिवार सुबह एमएलसी चुनाव के मद्देनजर उरुवा मुख्यालय में बने मतदान केंद्र पर धीमी गति से मतदान शुरू हो गया। शांति पूर्ण मतदान को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) के लिए मतदान शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है, जो शाम चार बजे तक होगा। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मेजा कोतवाल धिरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में खीरी थानाध्यक्ष वीएन पाण्डेय, मेजा रोड, सिरसा व जेवनिया पुलिस चौकी की फोर्स मतदान केंद्र पर तैनात है।
उरुवा विकास खंड व नगर पंचायत सिरसा को मिलाकर 180 मतदाता हैं, जिसमें से एक प्रधान की मौत होने के पश्चात 179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह मेजा विकास खंड में 175 मतदाता और मांडा ब्लॉक में 89 बीडीसी, 69 ग्राम प्रधान व 12 सभासद मतदान करेंगे।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री ने गुरुवार को ही ब्लाकों में बनने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए चुनाव आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। उरुवा मतदान केंद्र पर ब्लाक प्रमुख आरती गौतम, प्रतिनिधि पप्पू गौतम के साथ मौजूद हैं। मतगणना 12 अप्रैल 2022 को होगी।