मेजा, प्रयागराज (राहुल यादव)। मेजा क्षेत्र के लक्षन चौकठा गांव में महुआ बीनने को लेकर पेड़ की गिरी पत्तियों को जलाने के दौरान लगाई गई आग ने मड़हे को आगोश में ले लिया। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मड़हे के अंदर रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दिया। पुलिस घटनास्थल पहुँचकर पूछताछ में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मांडा थाना क्षेत्र के लक्षन चौकठा निवासी बिहारी लाल यादव किसान हैं। उनके घर के समीप गांव के ही कलट्टर बघेल का महुए का पेड़ है। शुक्रवार की सुबह कलट्टर ने पेड़ की गिरी पत्तियों को जलाने हेतु आग लगाया था। यह आग पड़ोसी बिहारी लाल के मड़हे में भी लग गई। इसब्से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। वहीं उक्त आग को लेकर दोनों पक्षों के बीच भारी हंगामा हो गया। मारपीट तक कि नौबत आ गई,लेकिन ग्रामीणों ने दोनो पक्षो को समझा बुझाकर अलग किया। पीड़ित बिहारी ने पुलिस को सूचना दिया। उक्त सूचना पर पहुचीं पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
समाचार लिझे जाने तक पीड़ित ने पुलिस को तहरीर नही दिया था।