लखनऊ (राजेश सिंह). बजट सत्र के आखिरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कुछ किया जो सदन में कम ही देखने को मिलता है। सत्र खत्म होने के बाद सपा से राज्यसभा सांसद रेवती रमन सिंह संसद में मौजूद अपने चैंबर की तरफ जा रहे थे इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें चौकाते हुए बीच में ही रोक लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका हालचाल पूछने के साथ उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम की साथ उनकी यह बातचीत करीब 4 से 5 मिनट तक चली।
संसद के सत्र में उठाया कैंसर पीड़ितों का मुद्दा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल राज्यसभा सांसद रेवती रमन सिंह संसद में सरकार से आयुष्मान भारत योजना में कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए प्रावधान करने की मांग की थी। उनकी ओर से सरकार से कहा गया था कि सरकार को इस योजना में इलाज की राशि 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 करनी चाहिए और कैंसर पीड़ितों को भी इसमें शामिल करना चाहिए। सदन के शून्य काल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि देश में कैंसर तेजी के साथ फैल रहा है यदि हमने इसे यहीं नहीं संभाला तो यह सुनामी की तरह देश में फैल जाएगी। आगे कहा कि “आज रोजाना इससे 1400-1600 लोग देश में मर रहे हैं और एक साल में करीब 12 से 15 लाख लोगों की मृत्यु इससे हो रही है।” देश के 60 फीसदी से अधिक लोग आज भी गांव में रहते हैं। जहां कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज करने की कोई सुविधा नहीं है। इसके साथ सिंह ने सरकार से अपील की कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मदद से देश में प्रत्येक गांव में कैंसर की जांच के लिए कैंप लगाए जाएं ताकि इस खतरनाक बीमारी का समय पर पता चल सके क्योंकि दूसरी और तीसरी स्टेज पर पहुंचने के बाद इस बीमारी का इलाज असंभव है। बजट सत्र के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं मुलाकात की। इनमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, टीआर बालू, फारूक अब्दुल्ला, अधीर रंजन चौधरी का नाम शामिल था।