मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का शांति भंग मे चालान कर न्यायालय भेजा. बता दें कि थानाध्यक्ष मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दरोगा इन्द्रजीत यादव व दरोगा हरिश्चन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी सिरसा ने आठ लोग नीरज पुत्र गुटरु निवासी अतरैला औंता, शमशाद अली, इम्तियाज अली पुत्रगण सनवर अली व सलमान पुत्र इम्तियाज निवासीगण रामनगर, महेन्द्र प्रताप पुत्र विश्राम दास, मनोज भारतीया पुत्र रामरक्षा भारतीया, मुन्नी लाल पुत्र भुवर पटेल, मोहित पटेल पुत्र रामउजागिर निवासीगण सिकरा थाना मेजा को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शांतिभंग के अंदेशा पर सीआरपीसी मे न्यायालय भेजा गया.