मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय) . उरुवा ब्लाक में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को एम एल सी चुनाव सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने को लेकर मतदेय स्थल क्षेत्र पंचायत कार्यालय, उरुवा का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थल पर बैरिकेटिंग, जनरेटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कराने के निर्देश दिये साथ ही महिलाओं के लिए मतदेय स्थल पर अलग से व्यवस्था करायें जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र पर गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की उचित व्यवस्था रखने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेट पर ही चेकिंग की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है तथा कैम्पस के अन्दर बैरीकेटिंग आदि की व्यवस्थायें दुरूस्त रखने तथा वीडियोग्राफी किये जाने के निर्देश दिये है। ब्लाकों पर जनरेटर सहित अन्य व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं उपजिलाधिकारी मेजा विनोद पाण्डेय, थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।