मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय). बृहस्पतिवार को मेजा पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का शांति भंग मे चालान किया. बता दें कि मेजा के नवागंतुक थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दरोगा गोविंद राम व दरोगा प्रभुनारायण यादव ने थाना क्षेत्र के सुहेल व श्री धर निवासी गुनई गहरपुर, रामासरे उर्फ कल्लू यादव निवासी बसहरा, लवकुश सोनकर, दुर्गाप्रसाद सोनकर, सुरेश सोनकर, रामभवन सोनकर निवासीगण धरावल थाना मेजा को शांतिभंग के अंदेशा पर सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया.