Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

महिला काव्य मंच पूर्वी उ.प्र. का वार्षिकोत्सव, कवि सम्मेलन के साथ हुआ सम्पन्न

SV News

प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। महिला काव्य मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रयागराज का वार्षिकोत्सव कवि सम्मेलन के साथ धूम धाम से सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नियति गुप्ता, मुख्य अतिथि ग्लोबल प्रेसिडेंट महिला काव्य मंच श्रीमती नीतू सिंह राय एवं विशिष्ट अतिथि मशहूर शायर कुंवर कुसुमेश तथा महिला काव्य मंच के संस्थापक नरेश नाज रहे कार्यक्रम का संचालन नीलिमा मिश्रा एवं रितंधरा मिश्रा व संयोजन अध्यक्ष पू० उ० प्रदेश मंजू पांडे तथा महासचिव डॉ नीलिमा मिश्रा आदि ने किया। कार्यक्रमका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ मंचासीन अतिथियों ने किया। सरस्वती वंदना उर्वशी उपाध्याय ने व काव्यपाठ गीता, नीना, मंजुल मंजर, नवीन ,मंजू महक, बालकृष्ण पाण्डेय, रत्नेश द्विवेदी, ईश्वरशरण शुक्ल, अंशुल, सुधा सिंह, स्नेह सुधा, जयश्री मोहन, नंदिता, आभा मिश्रा, आकांक्षा द्विवेदी, पार्वती,आदि ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की कविता के माध्यम से महिलाओं को मन से मंच तक ले जाने का इस संस्था का अभियान है जिसके तहत पूरे उत्तर प्रदेश को तीन जोन में बांटकर वहां शाखाएं खड़ी की जा रही हैं और महिलाओं को लेखन, रचनाओं कविता पाठ मंचों के माध्यम से करने का यह मंच अवसर प्रदान करता है। जिसका परिणाम है कि आज पूरे देश भर में महिला काव्य मंच महिलाओं को जागृत करने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिसकी सभी ने सराहना किया। इस अवसर पर मेंहदी महावर हाइकू संग्रह रचनाकार महक जौनपुरी के द्वारा लिखी गई जिसका मंच से अतिथियों द्वारा विमोचन हुआ और सभी ने उनकी रचना की अपने वक्तव्य में प्रशंसा की। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें प्रदीप, श्याम सुंदर सिंह पटेल, उमेश श्रीवास्तव, मुकुल मतवाला, डा० योगेन्द्र पांडेय ईश्वर चंद्र शुक्ला आदि कई लोग सामिल रहे इस अवसर पर 51लोगों को मंच से सम्मान पत्र व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ललिता नारायणी ने किया। जलपान, नाश्ता के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad