मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। केन्द्र की मोदी और सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर्यावरण संतुलन को लेकर गंभीर बनी हुई है, खाली स्थानों पर वृक्षारोपण कराने में लगी हुई है, वहीं इलाकाई थाना क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत हरे फलदार आम के वृक्षों को काटकर वृक्ष विहीन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवनियां पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामसभा ऊंचडीह के उपध्याय का पूरा मजरे में आम के फलदार वृक्ष की कटान जोरों से की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो इलाकाई पुलिस चौकी के कर्मियों की लापरवाही न मौन स्वीकृति पर हरे फलदार वृक्षों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है।