मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव). मेजा पुलिस ने इलाके की दो बच्चियां सगी बहनों को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि थानाध्यक्ष मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अमृत जायसवाल, हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे व महिला कांस्टेबल कादम्बरी ने दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप. जिससे परिजनों मे खुशी है. परिजनों ने पुुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कििया.