प्रयागराज (राजेश सिंह). हंडिया थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया। उसकी लाश नाले में मिली। स्वजनों ने तीन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के धौराहरा गांव निवासी 28 वर्षीय राम प्रसाद उर्फ पहाडू पुत्र छविनाथ गिरी रहता था। वह अपने घर से शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे किसी काम से निकला था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों को अनहोनी की आशंका हुई। राम प्रसाद की खोजबीन परिवार के लोग करने लगे। इसी बीच देर रात धौराहरा गांव से कुछ दूर स्थित एक सुनसान निर्जन स्थान पर नाले में ग्रामीणों ने युवक का शव देखा। परिवार के लोग भी पहुंचे और उसकी शिनाख्त राम प्रसाद के रूप में की। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले में से शव निकालकर कब्जे में ले लिया। राम प्रसाद की मौत पर परिवार के लोग गमगीन हैं। पुलिस ने मौके स्थल की जांच पड़ताल के बाद परिवार के लोगों व ग्रामीणों से पूछताछ की। इस मामले में राम प्रसाद के स्वजनों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।