Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : पुलिस कप्तान के सख्‍त तेवर, हटाए जाएंगे तीन वर्षों से जमे मठाधीश पुलिसकर्मी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रयागराज पुलिस कप्तान अजय कुमार ने सख्त तेवर से तीन वर्षों से एक ही थाने, चौकी व आफिस में मठाधीश की तरह पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे. उन पुलिसकर्मियों पर सख्‍ती की जाएगी, जिनकी कई वर्षों से एक ही थाने और दफ्तर में तैनाती है। यानी पिछले तीन वर्ष से एक ही थाने और दफ्तर में तैनात पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई। ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची भी बनाई जा रही है, जिन्हें जल्द ही दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। हंडिया में हादसे के मुकदमे को विवेचना के दौरान गैर इरादतन हत्या बदलने की घटना के बाद एसएसपी अजय कुमार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उनके पास विभिन्न थानों, सीओ आफिस व दूसरे दफ्तरों में तैनात कई पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अलग-अलग तरह की शिकायत मिली है। यह भी कहा जा रहा है कतिपय आरक्षी चालक, सीओ पेशी के मुंशी व कुछ अन्य पुलिसकर्मी जो लंबे समय से एक ही जगह कार्यरत हैं, उनकी कार्यशैली में बदलाव नहीं आ रहा है। कुछ पर विवेचना में लापरवाही करने दूसरे कई आरोप लग रहे हैं। इसी आधार पर जिले के 41 थाने, सीओ व अन्य कार्यालय में तैनात पुलिसवालों को हटाने की तैयारी चल रही है। दरअसल, सरायममरेज थाना क्षेत्र के मजदूर श्रीराम की सड़क हादसे में मौत हुई थी, मगर बाद में उसकी पत्नी ने एक शख्स के खिलाफ एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि विवेचना के दौरान उस मुकदमे को गैरइरादतन हत्या में बदल दिया गया था। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर सीओ हंडिया कार्यालय के दीवान (मुंशी) संजय को निलंबित कर दिया गया और तत्कालीन व वर्तमान सीओ के खिलाफ विभागीय जांच के लिए एसपी गंगापार से रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल एसएसपी के सख्‍त तेवर से विभाग मे हड़कंप मच गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad