प्रयागराज (राजेश सिंह).भारतीय गोरक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं हिंदू युवा वाहिनी प्रयागराज के महामंत्री सर्वेश कुमार द्विवेदी पर हमला किया गया। धारदार हथियार ओर तमंचे के बट से मारकर जख्मी करने के बाद बदमाशों ने उन्हें लूट लिया। जंजीर और 26 हजार रुपये लूट कर बदमाश फरार हाे गए। जाते-जाते सर्वेश की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। नैनी थाने में इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
नैनी थाना क्षेत्र के खरकौनी गांव निवासी सर्वेश कुमार द्विवेदी शनिवार की रात अपनी कार से अलोपी देवी मंदिर गए थे। देर रात घर लौटते समय अरैल प्राथमिक विद्यालय के समीप आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली। वह कुछ समझ पाते इससे पहले उनके जेब से रुपये निकालने लगे। विरोध करने पर उन्हें तमंचे की बट और धारदार हथियार से मारा गया, जिससे वह जख्मी हो गए। इसके बाद उनके गले से सोने की जंजीर और जेब में रखे 26 हजार रुपये लूटकर बदमाश भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने डंडा मारकर उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
शोर सुनकर जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते बदमाश भाग निकले थे। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रविवार को सर्वेश कुमार द्विवेदी ने नैनी पुलिस को तहरीर दी, जिस पर लूट और बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ हो रही है।