मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। फेसबुक पर साधुओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन किया, लेकिन किसी ने पुलिस को तहरीर नहीं दी । प्रदर्शन के दौरान आरोपी का नाम पता लगाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया।
रविवार सायं फेसबुक पर बाबाओं और साधुओं के खिलाफ भारतगंज कस्बे के मोहम्मद अली रैड निवासी मैनुद्दीन मोनू द्वारा किये गये आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मांडा खास के कुछ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन प्रभारी थानाध्यक्ष राम केवल यादव द्वारा मांगे जाने पर भी किसी ने थाने में तहरीर नहीं दी । आरोपी का नाम व पता ज्ञात करके पुलिस ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया , पुलिस के समझाने बुझाने पर भी जब आरोपी ने गलती नहीं माना, तो पुलिस ने शांति भंग में सोमवार को आरोपी का चालान किया ।