मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नवरात्रि के तीसरे दिन भी क्षेत्र के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। घरों में भी पूजन अर्चन का क्रम जारी रहा। नवरात्रि के तीसरे दिन सोमवार को मांडा खास स्थित सिद्ध पीठ माँ मांडवी देवी धाम, सातों बहनों की मांडा खास स्थित मेढ़ुली महारानी मंदिर, भारतगंज स्थित बुड्ढी मैया मंदिर, बाराही स्थित शीतला मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रही। तमाम लोगों ने घरों में भी कलश स्थापना करके व्रत रखकर नौ दिवसीय पूजन अर्चन जारी रखा। नवरात्र और माहे रमजान होने से फलों के दामों में मांडा के बाजारों में भारी वृद्धि तीसरे दिन भी जारी रही।